कटक. आत्महत्या करने जा रही एक महिला को आरपीएफ कटक की एसआई महिला अधिकारी ने जान ही नहीं बचाई, बल्कि वापस उसको उसके घर भी पहुंचाया. गौरतलब है कि बीते सोमवार को ड्यूटी के दौरान महिला एसआई सविता रथ एवं हेड कांस्टेबल पीके दास ने देखा कि एक महिला कटक रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध तरीके से घूम रही थी. महिला एसआई सविता रथ तुरंत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच महिला को तुरंत रेलवे ट्रैक से हटा दिया. महिला ने अपना नाम गीतांजलि बेहरा, उम्र 38 वर्ष, पति-कुलमनी, बलियापड़ा, थाना निश्चिंतकोइली, जिला कटक बताया. वह किसी पारिवारिक परेशानी के कारण अत्यधिक मानसिक पीड़ा में थी. पारिवारिक कारणों से वह शिखरपुर की ओर से रेलवे ट्रैक पर आ गई और आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन एसआई सविता रथ के प्रयास से आत्महत्या के प्रयास को असफल किया गया. उसके बाद उक्त महिला की लंबी काउंसलिंग की गयी और वह अपने घर वापस जाने के लिए तैयार हो गई. इसके बाद फोन के जरिए परिजनों को इसकी जानकारी दी गई. उक्त महिला का बेटा आशीष बेहरा कटक आरपीएफ स्टेशन आये तथा साथ ही प्रमाण पत्र दिया. इसके बाद आरपीएफ ने उनकी मां को बेटे के हाथ सौंप दिया. यह जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार ने दी. साथ ही महिला एसआई अधिकारी सविता रथ की प्रशंसा भी की.
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …