-
20 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
सम्बलपुर- एमसीएल आनन्द विहार क्लब द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।एमसीएल के चिकित्सा सेवा प्रमुख डॉ देवाशीष गुप्ता ने रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन किया। उदघाटन के अवसर पर वीमसार के डॉ चित्तरंजन पसायत उपस्थित थे।
उक्त शिविर में एमसीएल के कर्मचारियों तथा उनके गृहणियों ने सामाजिक तथा जनकल्याण कार्यों के लिए 20 यूनिट रक्त दान किया, जिसमें एमसीएल के गृहणियों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। एमसीएल के चिकित्सालय एवं बीमसार के पैरामेडिकॉल स्टाफ एवं रेडक्रास सोसाइटी एवं क्लब के सचिव श्री मधूसुदन स्वॉंई, अध्यक्ष श्री विश्वनाथ गौड, श्री आरके बाबू,सचिव (ओसीएमएस), श्री सुरेश गौर, श्री राजाराम महाराणा एवं श्री एस राउत आदि के सहयोग से उक्त रक्त दान शिविर का सफल आयोजन किया गया।
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …