भुवनेश्वर. फुलवाणी दौरे पर गये कानूनमंत्री प्रताप जेना को जिले में जगह जगह काले झंडे दिखाए जाने की खबर मिली है। महालिंग मामले में शिक्षिका ममिता मेहेर को न्याय दिलाने के लिए कमर कसने वाले भाजपा और कांग्रेस की ओर से मंत्रियों के विरोध का सिलसिला जारी है। इसक्रम में कानून मंत्री को मादिकुन्दा चौक पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए जबकि नारायणी चौक पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री को काले झंडे दिखाए गये। पुलिस ने काले झंडे लहराने वाले भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि राज्य इन दिनों मंत्रियों को काले झंडे दिखाने का एक क्रमवार सिलसिला चालू हो गया है। केन्द्र से आने वाले मंत्रियों को बीजद के कार्यकर्ता काले झंडे दिखा रहे हैं तो राज्य के मंत्रियों को विपक्षी कांग्रेस एवं भाजपा कर्मियों की तरफ से काले झंडे दिखाए जा रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
