-
मानव अधिकार कार्यकर्ता भीड़ का हिस्सा नहीं : डीके धल
-
देवाशीष मोहंती बने राज्य के उपाध्यक्ष, लोगों ने दी बधाई
कटक. चावलियागंज स्थित क्लब में मानव अधिकार मिशन, कटक जिला की ओर से प्रदेश अध्यक्ष डीके धल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मानव अधिकार मिशन के उद्देश्य एवं कार्य के बारे में जानकारियां प्रदान की गईं. इस बैठक में मंच पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार धल, राज्य उपाध्यक्ष देवाशीष मोहंती, राज्य महिला अध्यक्ष आरती मंगराज, राज्य मीडिया प्रभारी निरोज आईच एवं भद्रक जिला के अध्यक्ष राजीव लोचन राय उपस्थित थे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार धल ने राज्य उपाध्यक्ष के रूप में देवाशीष मोहंती की पद की घोषणा की. इस घोषणा के बाद लोगों ने राज्य उपाध्यक्ष के रूप में उनको बधाई दी. देवाशीष मोहंती ने अपने पद को ग्रहण करते हुए पूरे राज्य में मानव अधिकार मिशन के उद्देश्य एवं कार्य के माध्यम से लोगों को लाभान्वित करेंगे. साथ ही अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार धल ने कहा कि मानवाधिकार कार्यकर्ता किसी भीड़ का हिस्सा नहीं हैं. किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नहीं पहुंचा सकती. पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है, वैसा व्यवहार मानव अधिकार के कार्यकर्ताओं के साथ नहीं कर सकती. ऐसा होने की स्थिति में पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने क्लाइंट की हत्या का केस लड़ता है, पर वह हत्यारा नहीं हो जाता, उसी प्रकार मानव अधिकार के कार्यकर्ता अपना काम करते हैं पर वह भीड़ का हिस्सा नहीं होते. इसलिए मानव अधिकार कार्यकर्ताओं को उनके काम से रोकना मानवाधिकार की स्वतंत्रता का हनन करना है. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार धल मानव अधिकार मिशन के लक्ष्य के बारे में बोले के पीड़ित व्यक्ति को न्याय दिलवाना, लोगों को जागरूक करना और दिशा दिखाना यह मानव अधिकार मिशन का लक्ष्य है. महिला अध्यक्ष आरती मंगराज ने अपने वक्तव्य रखते हुए बताया कि सरकारी और गैरसरकारी रुप में महिलाओं के प्रति शोषण के विरुद्ध और महिलाओं को न्याय दिलाने में मानव अधिकार मिशन कार्यरत रहेगी.