भुवनेश्वर. राज्य में पिछले 24 घंटों में 171 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. इनमें से 18 साल से कम आयु के वर्ग के 34 बच्चे हैं. राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. इसके साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 47 हजार 177 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 10 लाख 36 हजार 501 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2 हजार 226 है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन नये मामलों में से 98 संगरोध से हैं, जबकि 73 स्थानीय संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं. आज संक्रमित पाये गये लोग कुल 21 जिलों से हैं. इनमें खुर्दा जिले में सर्वाधिक 76 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अनुगूल जिले में 1, बालेश्वर जिले में 5 संक्रमित मिले हैं. बरगड़ जिले में 1 संक्रमित मिला है, जबकि भद्रक व बलांगीर जिले में एक भी संक्रमित की पहचान नहीं की गई है. बौध जिले में 3 संक्रमितों की पहचान की गई है. कटक जिले में 10 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसी तरह देवगढ़ जिले में एक भी संक्रमित की पहचान नहीं की गई है. ढेंकानाल जिले में 1, गजपति जिले में 2, गंजाम जिले में 7 जगतसिंहपुर जिले में 1 संक्रमित की पहचान की गई है. जाजपुर जिले 7 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है. झारसुगुड़ा जिले में 2, कलाहांडी जिले में 2 संक्रमित मिले हैं. कंधमाल जिले में से एक भी संक्रमित नहीं मिला है. केन्द्रापड़ा जिले में 4 व केन्दुझर जिले में 1 संक्रमित की पहचान की गई है. खुर्दा जिले में 76 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. कोरापुट जिले व मालकानगिरि जिले में एक भी संक्रमित नही मिला है. मयूरभंज जिले में 5 संक्रमित मिले हैं, जबकि नवरंगपुर जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. नयागढ़ व नुआपड़ा जिले में एक भी संक्रमित नहीं मिला है. पुरी जिले में 5, रायगड़ा जिले में 1 संक्रमित मिला है. संबलपुर जिले में 13 और सोनपुर जिले 1 संक्रमित पाजिटिव मिला है. सुंदरगढ़ जिले में 5 व स्टेट पूल में 18 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए : 271
अब तक कुल परीक्षण : 23286290
अब तक कुल पाजिटिव : 1047174
अब तक कुल स्वस्थ हुए : 1036501
अब तक कुल मौत : 8394
अब तक कुल सक्रिय मामले : 2226
Check Also
कटक में ओडिशा सतर्कता फारेस्ट विंग की बड़ी कार्रवाई
लगभग 12 लाख रुपये की अवैध आरा मशीन और कीमती लकड़ी जब्त की भुवनेश्वर। अवैध …