कोरापुट. कोरापुट जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के खड़ापुट गांव में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए बिछाये गये बिजली के तार के जाल के संपर्क में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान खड़ापुट गांव के जगन्नाथ गुंठा के रूप में बतायी गयी है. स्थानीय थाने की पुलिस ने इस सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है, जिनके नाम शिव पुजारी, रमा खरा और गोवर्धन तंगुल बताये गये हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों ने कथित तौर पर एक जंगली सूअर के शिकार के लिए तार से जाल बिछाया था, जिसकी चपेट में जगन्नाथ आ गया और उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने इस मामले की जांच में मदद के लिए अपनी वैज्ञानिक टीम भी लगाया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक जगन्नाथ गमेलपुट से प्रधानपुट तक सड़क निर्माण कार्य में मिट्टी के उपकरण का चालक के रूप में काम करता था. वह अपने दोस्त बिभीषण के साथ केरोसिन बेचने गया था. इस दौरान रास्ते में दोनों ने शराब पी. लौटते समय जगन्नाथ मिट्टी के तेल के जार को एक पुलिया के पास छिपाना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से वह तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …