ढेंकानाल. ढेंकानाल सदर थाना क्षेत्र के रजुआपाटना गांव में रविवार सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ से लटका मिला. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी प्रताप कर के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के मुताबिक, कर बेंगलुरु में काम करता था और कुछ दिन पहले ही घर लौटा था. स्थानीय लोगों ने शव को देखा और मामले की सूचना सदर पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
