Home / Odisha / केंद्रापड़ा में नाव पकड़ते समय नाले में डूबने से दो बच्चियों की मौत

केंद्रापड़ा में नाव पकड़ते समय नाले में डूबने से दो बच्चियों की मौत

केंद्रापड़ा. जिले के डेराबिश थाना क्षेत्र के जनराबारीमूल गांव के बारीमुला में रविवार को नाले में डूबने से दो नाबालिग बच्चियों की मौत हो गयी. इस घटना से इलाके में शोक कायम है. मृतकों की पहचान सुभस्मिता मलिक और उनकी छोटी बहन मधुस्मिता के रूप में बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार दोनों बहने जनराबारीमूल की रहने वाली थी. लोगों ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब दोनों बहनें कार्तिक पूर्णिमा के दिन नाले में तैरने वाली कागज की नावों को इकट्ठा करने के लिए निकली थीं. दोनों लड़कियों के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर उनके पिता ने उनकी काफी तलाश की. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों के शवों को नाले के पास देखा. शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस संबंध में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

कटक में बीजद की युवा इकाइयों के गठन पर घमासान

    युवा व छात्र संगठनों की नई नियुक्तियों से पार्टी में उभरा असंतोष   …