भुवनेश्वर. आदित्य बिड़ला समूह की हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी उत्कल एल्यूमिना इंटरनेशनल लिमिटेड ने टिकिरी में भारतीय उद्यम विकास संस्थान (ईडीआईआई) के सहयोग से परियोजना उद्यम का उद्घाटन किया. इस परियोजना का उद्देश्य काशीपुर और थुआमूल रामपुर क्षेत्र के 300 उद्यमियों को गैर-कृषि और कृषि-संबद्ध क्षेत्रों के क्षेत्र में बढ़ावा देना है.
यह जानकारी यहां कंपनी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है. बताया गया है कि व्यवसाय विकास से संबंधित सेवाएं प्रदान करने के लिए गोकुलमुंडा टिकीरी में एक रूरल बिजनेस इन्क्यबेशन सेंटर स्थापित किया गया है, जिसमें उद्यमों का मानचित्रण, व्यवसाय योजना तैयार करना, अभिसरण, बाजार सहायता आदि शामिल हैं. यह बाजार की मांग को पूरा करने और ग्रामीण उद्यमों का समर्थन करने और विकसित करने के लिए आजीविका क्लस्टर भी विकसित करेगा. साथ ही पहली और दूसरी पीढ़ी के उद्यमियों का कौशल और ज्ञान वर्धन भी करेगा.
उद्घाटन समारोह में मजहर बेग, यूनिट हेड उत्कल एल्यूमिना, डॉ लोपामुद्रा प्रियदर्शिनी, जीएम सीएसआर, सीआर एंड सस्टेनेबिलिटी, उत्कल एल्युमिना, डॉ सुब्रत बिस्वाल, क्षेत्रीय प्रभारी ईडीआईआई ओडिशा आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर उत्कल एल्युमिना के इकाई प्रमुख ने उम्मीद जतायी कि यह उद्यमी परियोजना ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम प्रोत्साहन के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करने जा रही है और भावी पीढ़ी के लिए एक बेंचमार्क परियोजना के रूप में खड़ी होगी. उन्होंने स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए आवश्यकता आधारित उद्यमों को बढ़ावा देने और बाजार से जुड़ाव को सुगम बनाने पर जोर दिया.
डॉ. सुब्रत बिस्वाल ने उत्कल एल्यूमिना को इस अभिनव परियोजना को अपने सीआर, सस्टेनेबिलिटी विंग और एएमपी के तहत लाने के लिए आभार व्यक्त किया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …