Sat. Apr 19th, 2025

कटक. कटक के बाहरी इलाके संखत्रास गांव में कल देर शाम तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई, जब शुक्रवार की रात करीब आठ बजे गैरेज मालिक युवक सड़क किनारे खड़ा था. इसी दौरान कोरकोरा घाट की ओर से आ रहे बालू से लदे ट्रक ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना से इलाके के लोगों में आक्रोश भर गया और लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को आग लगा दी.
घटना की जानकारी पाते ही कटक सदर पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलन को नियंत्रित किया. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और वाहन को जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Share this news