-
बच्चों की सुरक्षा को लेकर विशेषज्ञों ने दिया माता-पिता को जागरुकता का संदेश
भुवनेश्वर. अपना घर ही पहला स्थान है, जहां बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. लेकिन कई बार देखा गया है कि माता-पिता अभिभावक बच्चों से जुड़ी छोटी-छोटी बातों की अनदेखी करते हैं, जोकि बाद के समय में खतरे का कारण बनता है. इसी तरह बच्चा बाहर जाने के बाद भी उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना आवश्यक है. बच्चों को सड़क, सुरक्षा, विद्यालय में कैसे सुरक्षित रहें, इन विषयों की जानकारी देना जरुरी है. पेडियाट्रिक सर्जरी सप्ताह के अंतिम दिन आज एम्स भुवनेश्वर के पेडियाट्रिक सर्जरी विशेषज्ञों ने इस बारे में जानकारी देने के साथ-साथ अभिभावकों को जागरुक किया. बाल दिवस के अवसर पर शुरु हुए पेडिय़ट्रिक सर्जरी सप्ताह के अंतिम दिन एम्स परिसर में एक विशेष आयोजन किया गया. इस साल का थीम था बच्चों की सुरक्षा. इस अवसर पर भुवनेश्वर एम्स के अधीक्षक डा सचिदानंद मोहंती कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी बात रखी.
इस अवसर पर एम्स भुवनेश्वर में उपस्थित बच्चों को लेकर एक कलर फिलिंग कार्यक्रम आय़ोजित हुआ. यहां उपस्थित बच्चों ने इसमें काफी रुचि दिखाते हुए भाग लिया. एम्स के निदेशक डा बी. गीतांजलि ने विभाग की इस प्रयास की सराहना की. इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक डा मनोज मोहंती, डा आकाश बिहारी पति, डा सुब्रत साहु, डा संतोष महालिक ने बच्चों को सुरक्षित रखने के विभिन्न उपायों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर अन्य अध्यापक व कर्मचारी भी उपस्थित थे.