Home / Odisha / कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बोईत बंधन उत्सव आयोजित

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बोईत बंधन उत्सव आयोजित

कटक. कटक के धवलेश्वर डांगा घाट पर कटक नगर नदी संरक्षण समिति (नमामि गंगे) द्वारा पवित्र कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बोइत बंदान उत्सव आयोजित किया गया. गंगा ओडिशा प्रमुख महेश्वर साहू, राज्य के वरिष्ठ नेता नयन किशोर मोहंती, भाजपा कटक जिला अध्यक्ष लल्लातेंदु बड़ू, प्रदीप पटनायक, ब्रजेंद्र राय, ऋषिकेश जेना, अशोक रथ, स्मृति पटनायक, रश्मिरेखा दास, संजय जेना, संजीव राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. विभिन्न वक्ताओं ने केंद्रीय मंत्री से कटक में विशाल जल संसाधनों और नदी के किनारे के अनियंत्रित उपयोग पर अंकुश लगाकर कटक की सुंदरता और पानी के बुनियादी ढांचे को विकसित करने की मांग की.

उन्होंने प्राकृतिक पर्यावरण की सराहना की और कहा कि यह राज्य सरकार की ओर से दूरदर्शिता की कमी के कारण है. बोईत बंधन उत्सव के दौरान आरती वंदना की गई उसके बाद डंगा भसानी किया गया अवसर पर प्रमुख रूप से लेंका, रमेश दास, श्याम सुंदर साहू, सुभाष मोहंती, मिलन बडू, कल्पना पटनायक, रंजन बेहरा, पुष्पिता महापात्र, वी स्वाति, सत्यव्रत मिश्रा, कृष्णचंद्र महापात्र, पूर्णचंद्र जेना, स्वर्णलता सेठी, रंजीता नाइक, दीप्ति रंजन जेना, ज्योस्ना दास, कामाक्षप्रसाद मिश्र, सदानंद बिश्वाल, ताराप्रसाद मोहंती, प्रवीना महापात्र, अंबिका दास, डॉ हरि साहू, श्रीनिवास रेड्डी, जगदानंद त्रिपाठी, जगदानंद त्रिपाठी, दीपक दास, सुमन राउत, हृदयानंद मोहंती, चित्तरंजन मिश्रा, कल्याणी महला, सत्यजीत बारिक, विकास बेहरा, संयुक्ता मिश्रा, मिताली दास, कल्पना बेहरा, प्रेम मोहंती, घासीराम वर्मा, सर्वेश्वर बेहरा, रवींद्र अग्रवाल, सरोज पैताल, नरेंद्र दास, जगन्नाथ, स्वाई, लक्ष्मीनारायण साहू, रतन मोहंती, पुरुषोत्तम पटनायक, शंकु त्रिपाठी, संयुक्ता मांझी, शिबू, शिशिर जेना, अनंत महापात्र, प्रभात पाधी, डीआरजे दास, धर्मेंद्र सेठी, रूपेश कानूनगो, अरविंद मोहंती मौजूद थे.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *