निमापड़ा. पुरी जिले के निमापड़ा थाना क्षेत्र के अलीपिंगल गांव में आज एक दर्दनाक घटना में दो नाबालिग बच्चे तालाब में डूब गये. जानकारी के मुताबिक, मृतक लड़कों की पहचान शक्ति साहू और साईराम बारिक के रूप में हुई है. दोनों की उम्र क्रमश: 7 और 10 साल थी. ग्रामीणों को आशंका है कि आज बोइत बंदान उत्सव के दौरान यह कागज की नावों को संग्रह करने की कोशिश में दोनों गहरे पानी में चले गये होंगे. इस हादसे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …