भुवनेश्वर. बालिकुड़ा से पूर्व विधायक उमेश चंद्र स्वाईं का आज सुबह भुवनेश्वर स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
जगतसिंहपुर जिले के मच्छगांव के मूल निवासी, स्वाईं का जन्म 15 नवंबर, 1948 को हुआ था और उन्होंने 1972 में अपनी शिक्षा के बाद राजनीति में प्रवेश किया था.
वह 1977-1980, और 1990-1995 तक जनता दल के उम्मीदवार के रूप में और 2000-2004, 2004-2009 तक भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में बालिकुड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रहे.
Check Also
अटल बिहारी वाजपेयी: एक महान राजनेता और कवि
राजनीतिक विज्ञान और हिंदी साहित्य में स्नातक की शिक्षा ली और समाज सेवा के लिए …