भुवनेश्वर. सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) ने बढ़ती कीमतों और रसोई गैस (एलपीजी) की कीमतों में वृद्धि के विरोध में फिर से सड़कों पर उतरने की घोषणा की.
बीजद ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद दस दिनों के लिए बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर केंद्र के खिलाफ अपना आंदोलन रोक दिया था, लेकिन आज आरडीसी स्तर पर अपना आंदोलन जारी रखने की घोषणा की. बीजद राज्य के तीन आरडीसी कटक, संबलपुर और ब्रह्मपुर में विरोध प्रदर्शन करेगी.
पार्टी की वरिष्ठ नेता और महिला शाखा की अध्यक्ष प्रमिला मल्लिक ने यहां घोषणा एक संवाददाता सम्मेलन में की.
मल्लिक ने कहा कि उपरोक्त आरडीसी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ब्लॉकों में भी विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
