भुवनेश्वर. 2018 में ब्लाक ग्रांट व्यवस्था को पूर्ण रुप से समाप्त करने की मुख्य़मंत्री नवीन पटनायक की घोषणा के बावजूद इसका क्रियान्वयन नहीं होने के प्रतिवाद में निखिल ओडिशा अनुदान प्राप्त महाविद्यालय (488 वर्ग) के अध्यापक व कर्मचारी संघ सड़कों पर उतर गये हैं. राजधानी के गांधी मार्ग पर ये लोग धरने पर बैठे हैं.
संघ के अध्यक्ष बनमाली बारिक ने बताया कि मौसम खराब होने व बारिश होने के बावजूद अध्यापक व कर्मचारी आंदोलन पर उतरे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने जीवन में 20-25 साल अध्यापन कर चुके हैं. घोषणा के बावजूद क्रियान्वयन न होना दुर्भाग्यपूर्ण है.