भुवनेश्वर. कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी में एक साहसी बच्चे को सम्मानित किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह जानकारी डीसीपी ने ट्विट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि ऐसी कई चीजें होती है, जो सफलता और खुशी की ओर ले जाती हैं, लेकिन उनमें से सबसे शक्तिशाली साहस है. यूपीडी पुलिस, भुवनेश्वर ने ओम प्रकाश साहू (12) को सम्मानित किया है. साहू ने चंद्रशेखरपुर थाना क्षेत्र में एक सशस्त्र डाकू के साथ निडर होकर लड़ाई लड़ी. हम बहादुर लड़के को सलाम करते हैं.
कमिश्नरेट पुलिस ने न सिर्फ ओम प्रकाश साहू को सम्मानित किया है, बल्कि एक पत्र लिखकर प्रशंसा भी की है. उसमें लिखा गया है कि आपने 10 नवंबर को आपकी तत्कालिक सोच और बहादुरी के कारण एक डकैती की साजिश विफल हो गयी और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आपकी उज्ज्वल भविष्य की हम कामना करते हैं.