अनुगूल. राज्य के सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बंतला थाना के सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार नायक को कल रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, बंतला थाने में एक मारपीट मामले में अनुगूल के टुकुना नाइक की बाइक को जब्त किया गया था. इसी बाइक को छुड़ाने के लिए टुकुना की पत्नी कविता नायक दो-तीन पहले मामले की जांच अधिकारी बंतला थाना के सब-इंस्पेक्टर प्रमोद के पास पहुंचीं. प्रमोद ने बाइक छोड़ने के बदले 6 हजार रुपये बतौर रिश्वत की मांग की. कविता ने इसकी जानकारी अनुगूल विजिलेंस विभाग को दी. विजिलेंस विभाग के डीएसपी प्रदीप कुमार सामल और कटक के विजिलेंस डीएसपी आरके सुना योजना के मुताबिक बंतला थाने पहुंचे और टीम ने प्रमोद को कविता से पैसे लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. विजिलेंस विभाग द्वारा मामला दायर कर प्रमोद को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …