भुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के दौरे के खिलाफ कटक के त्रिसूलिया चौक पर प्रदर्शन कर रहे करीब 50 भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री आज नराज में दुग्ध उत्पादन संयंत्र का उद्घाटन करने जाने वाले थे.
विपक्षी कार्यकर्ता महिला शिक्षिका ममिता मेहेर के लिए न्याय की मांग करते हुए मुख्यमंत्री की यात्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और मामले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए ओडिशा के गृह मंत्री (राज्य) दिब्या शंकर मिश्र को हटाने की मांग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कटक के नराज, त्रिशूलिया और अरिलो में तख्तियां लेकर और काले झंडे दिखाकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजद सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की.
त्रिशूलिया के पास मार्च निकालते समय भाजपा कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ंत हो गयी. विरोध को रोकने और कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए पुलिस ने उनमें से लगभग 50 को गिरफ्तार कर लिया.
सत्तारूढ़ बीजद पर विशेष रूप से आक्षेप करते हुए विपक्षी भाजपा ने मुख्यमंत्री और गृह मंत्री (राज्यों) मिश्र की हर यात्रा का विरोध करते हुए राज्य भर में अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. हाल ही में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के भवानीपाटना दौरे के विरोध में राज्य के विभिन्न हिस्सों में आंदोलन किया था.