शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक के कई मंदिरों में गोवर्धन पूजा के अवसर पर अन्नकुट प्रसाद सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सर्वप्रथम गीता ज्ञान मंदिर में अध्यक्ष विजय खंडेलवाल के नेतृत्व में पूजा-अर्चना एवं आरती का कार्यक्रम कार्यक्रम आयोजित किया गया. तत्पश्चात लगभग 500 लोगों ने अन्कुट प्रसाद सेवन किया. उसी प्रकार कटक के श्री श्याम बाबा मंदिर, गोपीनाथजी मंदिर एवं सत्यनारायण मंदिर में भी गोवर्धन पूजा के अवसर पर अंकुट प्रसाद सेवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया.
इस कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति ने प्रसाद सेवन किया. श्री श्याम बाबा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री गणेश प्रसाद कंदोई प्रसाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे. इन सभी कार्यक्रमों में शहर के गणमान्य व्यक्तियों में गणेश प्रसाद कंदोई, विजय खंडेलवाल, अविनाश खेमका, नथमल चनानी, प्रदीप पंसारी, कमल सिकारिया, सुरेश कमानी, दिनेश जोशी, मोहनलाल सिंघी, संपत्ति मोड़ा, ज्योति खंडेलवाल, विनय खंडेलवाल, स्वदेश अग्रवाल, के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


