-
35 मौजा और नाथपुर इलाकों में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात
-
आला अधिकारी इलाके में कर रहे हैं कैंप
पुरी. ब्रम्हागिरि में रविवार को 35 मौजा और नाथपुर के निवासियों के बीच हिंसक लड़ाई के बाद आज इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक जिन्दा बम बरामद किया गया है. इस हिंसक झड़प में कई लोग घायल हो गये थे और बमबाजी के कारण लगभग 40 घरों में आग लग गई थी.
इस घटना के बाद तनाव को देखते हुए नाथपुर और उसके आसपास के गांवों में पुलिस बल को तैनात किया गया है. स्थानीय एसडीपीओ, पुरी के अतिरिक्त एसपी, तहसीलदार और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी किसी भी अप्रिय घटना की जांच के लिए मौके पर डेरा डाले हुए हैं.
सोमवार को पुलिस ने पूरे इलाके की तलाशी ली तो झोपड़ियों और घरों में छिपाये गये एक दर्जन से ज्यादा जिंदा बम बरामद हुए. पुलिस ने पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है और उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
रविवार की घटना के बाद गांव के पुरुष सदस्य फरार हो गए हैं. जिलाधिकारी समर्थ वर्मा और एसपी कंवर विशाल सिंह ने कहा कि स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखी जा रही है और स्थानीय लोगों से बातचीत की जा रही है.