-
ममिता मेहेर हत्याकांड को लेकर गृह राज्य मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग
भुवनेश्वर. महिला शिक्षिका ममिता मेहेर हत्याकांड को लेकर गृह राज्य मंत्री दिव्य शंकर मिश्र को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज राज्यभर में विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया.
भवानीपटना में भी आज मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मिश्र की उपस्थिति का भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. मुख्यमंत्री जिले में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना (बीएसकेवाई) स्मार्ट कार्ड लॉन्च करने के लिए कलाहांडी में थे.
मिश्र की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को भुवनेश्वर में एयरपोर्ट चौक के पास काले झंडे लहराए और आंदोलन किया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को उस समय हिरासत में ले लिया जब वे बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास कर रहे थे.
कलाहांडी के साथ कटक और बालेश्वर में विपक्षी दल के नेताओं ने इसी तरह के विरोध प्रदर्शन किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

