भवानीपाटना. कलाहांडी जिले से आज सुबह सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच गोलीबारी होने की खबर मिली है. इस हालांकि खबर लिखे जाने तक इस मुठभेड़ में किसी हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक, सगड़ा जंगल में तलाशी अभियान के दौरान एसओजी, जिला पुलिस और डीवीएफ की एक टीम की माओवादियों का सामना हो गया. इस दौरान दोनों के बीच गोली-बारी शुरू हो गयी. खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी और ना ही किसी वरिष्ठ अधिकारी ने कोई बयान दिया था.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

