-
आरोपियों के कबूलनामे के आधार पर दफन शव के अवशेष निकाले गये
कोरापुट. मोहन दास हंटल (39) की हत्या के मामले में पड़वा पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. मोहन जून, 2021 में लापता हो गये थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमा राव, विमान, श्रीधर, कान्हू और बिपाना के रूप में बतायी गयी है. पुलिस के अनुसार, इन आरोपियों ने हत्या की बात कबूल की है.
जानकारी के अनुसार, हत्या की साजिश एक शिवा खरा ने रची थी. बताया गया है कि यह इलाके में हंटल के प्रभाव से ईर्ष्या करता था. वह हातिबाड़ी ग्राम पंचायत के डुमुरीबाड़ी गांव का रहने वाला था.
इसकी जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि इन आरोपियों के कबूलनामे के बाद रविवार को एक स्थान से शव के अवशेष निकाले गए. पुलिस ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के लिए शिवा ने राव को 60,000 रुपये दिये थे. राव ने विमान, श्रीधर, कान्हू, विपन आदि के साथ हंटल को मार डाला और शव को दफना दिया.
राव के घर से अपराध में इस्तेमाल किए गए तीन हथियार जब्त किए गए हैं. उन पर आईपीसी की धारा 302, 201, 120-बी और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और अदालत को भेज दिया गया है.