-
ओडिशा में 22 जगहों पर तापमान 20 डिग्री से नीचे
भुवनेश्वर. ओडिशा में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है. गुलाबी ठंड के दस्तक के बीच राज्य में दारिंगबाड़ी सबसे अधिक ठंड रहा है. राज्य कुल 22 जगहों पर शनिवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. कंधमाल जिले में दारिंगबाड़ी 9.5 डिग्री के साथ रात में सबसे ठंडा रहा. इसके बाद कोरापुट -12.2 डिग्री और फूलबाणी 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
ओडिशा के छह शहरों में शनिवार रात को तापमान 15 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. कोरपौत, फूलबाणी, केंदुझर (14.2), टिटलागढ़ (14.3) और झारसुगुड़ा (14.6). यह जानकारी देते हुए आईएमडी भुवनेश्वर केंद्र ने बताया कि भुवनेश्वर और कटक में बीती रात क्रमश: 17 डिग्री और 18 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
नौ के आसपास बनेगा निम्न दबाव का क्षेत्र
आईएमडी ने आगे कहा कि एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी और इससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर के ऊपर सुमात्रा तट पर बना हुआ है. इसके प्रभाव में नौ नवंबर के आसपास दक्षिणपूर्व बंगाल की खाड़ी और पड़ोस में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

