भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने ईंधन दरों में कटौती के बाद राज्य में बस किराए में कटौती की घोषणा की है. इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार, सामान्य श्रेणी की बसों में मौजूदा किराया 92 पैसे प्रति किमी से घटाकर 87 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है. इसी तरह एक्सप्रेस श्रेणी की बसों में यह मौजूदा किराया 96 पैसे प्रति किमी से घटकर 91 पैसे प्रति किमी हो गई है. इसके अलावा डीलक्स श्रेणी की बसों में इसे 135 पैसे प्रति किमी से घटाकर 125 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है. इसके अलावा एसी डीलक्स श्रेणी की बसों में 163 पैसे प्रति किमी से घटाकर 153 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है. सुपर प्रीमियम श्रेणी की बसों में 253 पैसे प्रति किमी से घटाकर 238 पैसे प्रति किमी कर दिया गया है.
Check Also
स्थापना दिवस पर नवीन पटनायक ने अमित शाह पर साधा निशाना
आंबेडकर पर शाह का बयान ‘बेहद दुर्भाग्यपूर्ण’ : नवीन पटनायक एक देश एक चुनाव पर …