-
राजनीतिक लाभ के लिए मुद्दे का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
-
ओडिशा और उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा विपक्ष – सस्मित पात्र
भुवनेश्वर. ममिता मेहेर हत्याकांड को लेकर लगातार विपक्ष के हमले का सामना कर रही ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजू जनता पार्टी (बीजद) ने विरोधियों पर जवाबी हमला किया है. बीजद ने कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है.
मीडिया को संबोधित करते हुए बीजद के प्रवक्ता सस्मित पात्र ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल ओडिशा और उसके लोगों को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं और झूठे प्रचार के माध्यम से एक राष्ट्रीय कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
पात्र ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भगवा पार्टी को मृत महिला शिक्षक के परिवार को न्याय की चिंता नहीं है, बल्कि पार्टी राजनीति करने में व्यस्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा महिला सुरक्षा का मुद्दा तभी उठाती है, जब चुनाव नजदीक होते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद वह इसे भूल जाती है. भाजपा घटिया राजनीति कर ओडिशा को राष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश कर रही है.
ममिता मेहेर हत्याकांड ही नहीं, भाजपा ने पूर्व में भी सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर कई मुद्दों को उठाया था. वह मौके पर जांच करने के लिए केंद्रीय टीमों को भी प्रतिनियुक्त करती है.
पात्र ने कहा कि भाजपा ने एक फैक्ट फाइंडिंग टीम भेजी थी और हमने उन्हें पुलिस और अदालत के सामने अपना निष्कर्ष रखने को कहा.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कल दिन में कांग्रेस ने ममिता मेहेर हत्याकांड की निष्पक्ष जांच के लिए गृह राज्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी.
इसी तरह महिला शिक्षक हत्याकांड को लेकर भाजपा ने बीजद सुप्रीमो और सीएम नवीन पटनायक पर निशाना साधा था. भाजपा नेता पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस तरह से राज्य सरकार जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बचा रही है. एक माह बीत जाने के बाद भी सरकार अभी तक नींद से नहीं उठी है. इतिश्री, बबीना या कुंदुली हत्याएं हों, सबमें सरकार न्याय देने में विफल रही है. भाजपा नेता ने कहा कि ममिता मेहेर का मामला भी अलग नहीं है. इसमें सरकार बचाने का प्रयास कर रही है.