-
संस्था सीएमसी के दिशा-निर्देशों का किया स्वागत
कटक. कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पूरीघाट स्थित देवीगड़ा घाट में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ छठ पूजा का आयोजन बड़े आकार में किया जाता है, लेकिन 2 वर्षों से कोरोना महामारी को देखते हुए एवं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते अपने अपने घरों में ही छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है. इधर 2 नवंबर को कटक नगर निगम (सीएमसी) ने दिशा निर्देश जारी किया कि इस वर्ष भी किसी भी नदी एवं तालाब के किनारे छठ पूजा का आयोजन नहीं किया जाएगा. इस दिशा निर्देश आने के बाद कटक महानगर छठ पूजा समिति के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सभी लोगों ने सरकार के दिशा निर्देशों का स्वागत किया. अध्यक्ष शैलेश वर्मा ने कहा कि ओडिशा के नवीन पटनायक सरकार सदैव साढ़े चार करोड़ जनता के हित में काम करती है. वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार केंद्र के मोदी सरकार एवं ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार काम कर रही है वह दिन दूर नहीं जब भारत बहुत जल्द ही कोरोना मुक्त हो जाएगा. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिस किसी को छठ पूजा करने में कठिनाई महसूस हो रही है, वैसे छठ व्रतियों को कटक महानगर छठ पूजा समिति द्वारा प्रयास किया जाएगा कि उन लोगों को सुविधा मुहैया कराई जाए. बैठक में अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं अपना सुझाव साझा किया. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कटक के कई इलाकों में पोस्टर- बैनर लगाया जाएगा और किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से पारसनाथ साह, सुनील शर्मा, राम मूर्ति तिवारी, सुधाकर शाही, मुकेश सिंह, अशोक विश्वास, मुकुंद सिन्हा, कपिल देवराम, प्रदीप सिंह, अनिल कुमार वर्मा, एवं राजेश राय उपस्थित थे.