भुवनेश्वर. पूर्व डीएमईटी निदेशक डाक्टर सीबीके मोहंती भुवनेश्वर स्थित कलिंग इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (कीम्स) में प्रतिकुलपति के पद पर नियुक्त किये गये हैं. उन्होंने आज पदभार भी ग्रहण कर लिया है. गौरतलब है कि फीजिशियन सीबीके मोहंती पूर्व में ओडिशा मेडिकल एडुकेशन और प्रशिक्षण विभाग (डीएमईटी) में निदेशक थे. वह एससीबी मेडिकल कालेज और अस्पताल कटक के पूर्व अधीक्षक थे. कीम्स के प्रतिकुलपति के पद पर प्रख्यात डाक्टर सीबीके मोहंती के ज्वाइन करने पर कीट-कीस के प्राणप्रतिष्ठाता तथा कंधमाल लोकसभा सांसद प्रोफेसर अच्युत सामंत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें कीट-कीस-कीम्स-परिवार की ओर से बधाई दी है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

