भुवनेश्वर. दीपावली के अवसर पर हरे पटाखों प्रयोग को मंजूरी के बावजूद उत्पादन कम होने के कारण पटाखों की कीमत में काफी तेजी देखने को मिली. भुवनेश्वर में पटाखों की कीमत आग लगी थी. मनमाने दामों पर पटाखों की बिक्री की जा रही थी. पटाखा बिक्रेताओं ने बताया कि पटाखों के प्रयोग को लेकर निर्णय काफी विलंब से हुआ, जिससे की पटाखों का निर्माण सही समय पर नहीं हो पाया. इसलिए उत्पादन कम और मांग अधिक होने के कारण बाजार भाव आमसाम छू रहा था. हर तरह के पटाखों की कीमत बढ़ी हुई थी.
Check Also
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय खारवेल निलय के लिए भूमिपूजन
हवन यज्ञ, वेद पाठ और मंत्रोच्चारण के साथ की गयी भूमिपूजन भुवनेश्वर। संस्कृति सुरक्षा समिति, …