कटक. कंधमाल के एक युवक कोरोना वायरस से पीड़ित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. युवक को कटक एससीबी मेडिकल की विशेष कोराना वार्ड में भर्ती कराया गया है. एससीबी मेडिकल के आपातकालीन अधिकारी डा. भुवनानंद महारणा ने शनिवार को मीडिया को बताया कि मरीज मृत्युंजय मुनि के खून के नमूने को जांच के लिए पुणे में मौजूद एक टेस्ट लेबोरेटरी में भेजा जाएगा. वहां से रिपोर्ट आने के पश्चात उसी हिसाब से आगे का इलाज किया जाएगा. प्राथमिक तौर पर इसे संदिग्ध मरीज के तौर पर यहां रखकर विशेष डाक्टरी टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है.
फुलवाणी के चिकित्सालय में शुक्रवार को मृत्युंजय मुनि (22) को इलाज के लिए विशेष केबिन में भर्ती किया गया था. मृत्युंजय चीन के सिचुआन में मौजूद साउथ वेस्ट मेडिकल यूनिवर्सिटी में चौथा वर्ष का एमबीबीएस छात्र हैं. वह पिछले जनवरी 11 तारीख को फुलवाणी शहर अपने घर लौटा था. यहां कुछ दिनों तक उसे सर्दी खांसी हुई। दवाई खाने के बावजूद उसकी स्वास्थ्य अवस्था में सुधार ना होने हेतु फुलवाणी के जिला मुख्य चिकित्सालय में परीक्षण के लिए भर्ती किया गया था. लिखित तौर पर मेडिकल को इस बारे में अवगत कराने के पश्चात उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था और उसे विशेष वार्ड में रखा गया था. फुलवाणी के जिला मुख्य चिकित्सालय में कोरोना वायरस के इलाज के लिए कुछ भी व्यवस्था ना होने हेतु उसे शुक्रवार को ही एंबुलेंस के द्वारा कटक के एससीबी मेडिकल को भेज दिया गया. एससीबी में अब विशेष टीम द्वारा मृत्युंजय का इलाज किया जा रहा है. पल्मोनरी मेडिसिन, मेडिसिन और अनाएस्थेशिया विभाग के डाक्टर शामिल है. एससीबी में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए विशेष वार्ड खोला गया है. संदिग्ध मरीजों के लिए 40 बेड और पीड़ित मरीजों के लिए 8 आईसीयू बेड मौजूद रखा गया है.
Check Also
दिलीशा बेहरा ने कीट नन्हीं परी लिटिल मिस इण्डियाः2024 अवार्ड जीतीं
2025 प्रतियोगिता के रजत वर्ष के उपलक्ष्य में अवार्ड राशि बढ़ेगी – अच्युत सामंत भुवनेश्वर। …