भुवनेश्वर. ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 327 नए सकारात्मक मामले पाये गये हैं, जिनमें 44 संक्रमित बच्चे भी शामिल हैं. इन बच्चों की आयु 0-18 वर्ष के बीच है. कुल पाजिटिव मामलों में क्वारेंटाइन सेंटर से 191 तथा स्थानीय संक्रमण के 136 मामले शामिल हैं. यह जानकारी राज्य सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने ट्विट कर दी है.
जानकारी के अनुसार, भद्रक जिले में 8, बलांगीर जिले में 5, बौध जिले में 1, कटक जिले में 29, ढेंकानाल जिले में 1, गंजाम जिले में 4, जगतसिंहपुर जिले में 7, जाजपुर जिले में 9, झारसुगुड़ा जिले में 2, केंद्रापड़ा जिले में 1, खुर्दा जिले में 177, कोरापुट जिले में 3, मयूरभंज जिले में 13, नयागढ़ जिले में 3, नुआपड़ा जिले में 2, पुरी जिले में 6, संबलपुर जिले में 10, सुंदरगढ़ जिले में 4 तथा स्टेट पूल में 42 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं.
आंकड़े एक नजर में
नये स्वस्थ हुए 438
अब तक कुल परीक्षण 22107977
अब तक कुल पाजिटिव 1042100
अब तक कुल स्वस्थ हुए 1029585
अब तक कुल सक्रिय मामले 4122
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

