भुवनेश्वर. राजधानी भुवनेश्वर में विभिन्न मामलों बर्खास्त कमिश्नरेट पुलिस के कांस्टेबल प्रसन्न कुमार बेहरा सतर्कता विभाग के रडार पर आ गया हैं. बेहरा को कोविद-19 दिशानिर्देशों के उल्लंघन में अवैध रूप से बार संचालित करने के लिए गिरफ्तार किया गया था और बाद में उनके खिलाफ कई और मामलों में की कार्यवाही के आधार पर सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. अब राज्य सरकार सतर्कता विभाग ने गुरुवार को विशेष न्यायाधीश विजिलेंस, भुवनेश्वर द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर बेहरा से जुड़े पांच स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया. खबर लिखे जाने तक पूर्व कांस्टेबल पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप में तलाशी ली जा रही थी. सतर्कता विभाग की टीमों ने आवासीय क्वार्टर नंबर जी-12-पुलिस, कल्पना चौक और इसका विस्तार भवन में, स्पार्क फर्नीचर प्राइवेट लिमिटेड, डुमडुमा में, संथविहार, लिंगीपुर में स्थित फर्नीचर वर्क शॉप में, पात्रपड़ा स्थित साउथ सिटी बार तथा उनके पैतृक गांव नुआपड़ा, खुर्दा जिला में दो मंजिली इमारत में तलाशी के लिए दबिश दी. तलाशी अभियान में 2 डीएसपी, 6 इंस्पेक्टर व अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में पांच टीमें लगी हुईं थीं.
जानकारी के मुताबिक, हवलदार और कॉन्स्टेबल एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे बेहरा के नाम पर 5 आपराधिक मामले और 8 विभागीय कार्यवाही की गयी है.
उल्लेखनीय है कि बीते 10 अक्टूबर को वरिष्ठ पत्रकार नवीन दास का बेटा मनीष अनुराग पात्रपड़ा में एक तालाब में मृत पाया गया था. जांच से पता चला कि मनीष और उसके दोस्त साउथ सिटी होटल के बार में गए थे, जो सुबह तक खुला रहा. इस दौरान बार को कोविद-19 दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते पाया गया.
बताया गया है कि बार को बेहरा के एक रिश्तेदार ने लीज पर लिया था. मनीष की मौत के बाद बेहरा को बार के अंदर डांस करते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था.