भुवनेश्वर. ओडिशा में विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में स्नातक और स्नातकोत्तर के तहत 2021-22 के प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए भौतिक कक्षाएं क्रमशः एक और 15 नवंबर से शुरू होंगी.
उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव सास्वत मिश्र ने बुधवार को सभी राज्य के सार्वजनिक विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और सभी सरकारी और गैर-सरकारी डिग्री कॉलेजों के प्राचार्यों को लिखे पत्र में यह जानकारी दी.
मिश्र ने कहा है कि यूजी प्रथम वर्ष की कक्षा अध्यापन और प्रथम वर्ष पीजी सत्र 2021-22 के लिए कक्षाएं उपयुक्त कोविद-19 रोकथाम प्रोटोकॉल का पालन करते हुए क्रमशः एक और 15 नवंबर से भौतिक मोड में शुरू होंगी.
इस दौरान छात्रों को फेस मास्क या फेस कवर रखना अनिवार्य होगा. बार-बार हाथ धोना या हाथ सेनिटाइज करना सुनिश्चित किया जाएगा. कक्षाओं, पुस्तकालयों, प्रयोगशालाओं आदि में सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाया जाएगा. परिसर में थूकना सख्त वर्जित होगा. खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल से ढकना होगा. स्वास्थ्य की स्व-निगरानी और बीमारी की रिपोर्टिंग को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. किसी भी आपात स्थिति के लिए एक आइसोलेशन रूम तैयार होना चाहिए.
जिन छात्रों ने छात्रावास में प्रवेश लिया है, उनके लिए भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. छात्रावासों में सभी संभव कोविद-19 रोकथाम प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. मिश्र ने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग के तहत राज्य के निजी विश्वविद्यालय भी इन दिशानिर्देशों का पालन करने पर विचार कर सकते हैं.