भुवनेश्वर. अखिल भारतीय राष्ट्रीय कवि संगम में वरिष्ठ समाजसेवी और उद्योगपति प्रकाश बेताला और नथमल चनानी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने प्रकाश बेताला को संगठन महामंत्री तथा नथमल चनानी को प्रदेश संगठन का सलाहाकार नियुक्त किया. आज राजभवन में आयोजित पुरस्कार समारोह में जगदीश मित्तल ने उनके इस पद की जिम्मेदारी की सौंपने की घोषणा की. इसके साथ ही साखीगोपाल पंडा को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने उम्मीद जतायी कि इन लोगों के जुड़ने से संगम को नयी दिशा मिलेगी.
इधर, प्रकाश बेताला और नथमल चनानी ने इस जिम्मेदारी के लिए आभार जताया तथा कहा कि वह संगठन को नयी दिशा देने के लिए कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वह संगठन के हर सदस्यों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए प्रयास करेंगे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


