-
300 वर्षों से राय परिवार द्वारा निभायी जा रही है परंपरा
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
कटक जिला अंतर्गत महंगा गांव में 300 वर्षों से अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए महालक्ष्मी की पूजा की जा रही है. इस वर्ष भी कोविद गाइडलाइन के नियमों का पालन करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महंगा में मां लक्ष्मी की पूजा की गई. चार दिवसीय यह पूजा पूरी निष्ठा के साथ की जाती है. महंगा निवासी जीवन कुमार राय एवं अंजन कुमार राय ने कहा कि यह पूजा ब्रिटिश सरकार के समय से होती आ रही है और उन लोगों को ब्रिटिश सरकार द्वारा रायबहादुर की उपाधि मिली हुई है. उन्होंने कहा कि दादा परदादा के समय के पहले से ही यह परंपरा चली आ रही है और आगे भी यह परंपरा चलती रहेगी. इस दौरान 4 दिनों तक पूरी निष्ठा के साथ पूजा अर्चना की जाती है. उसके बाद मां को विदाई देकर विसर्जन कर दिया जाता है. इस पूजा में दूर-दूर के कई गांव के लोग मां लक्ष्मी की पूजा करने आते हैं एवं उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. शुक्रवार को महालक्ष्मी पूजा के दौरान भव्य भजन संध्या के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें कई स्थानीय भजन कलाकार द्वारा माता के भजनों का आनंद गांव के लोगों ने उठाया. इस दौरान दिवंगत प्रभंजन राय को याद करते हुए कई लोगों ने आंखें नम की एवं उनके द्वारा गांव में किए गए सेवा कार्य को लोगों ने याद किया. स्वर्गीय प्रभंजन राय बजरंग दल ओडिशा के मुख्य थे और 1995 में महंगा विधानसभा से भाजपा से चुनाव लड़े थे. उनके गुजरने के बाद उनके दो छोटे भाई अंजन कुमार राय, जीवन कुमार राय एवं भतीजा अभिषेक राय एवं अनुभव राय ने महालक्ष्मी की पूजा की जिम्मेदारी उठाई.