-
कहा- मंत्री दिव्य शंकर मिश्र को हटाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन और होगा तेज
भुवनेश्वर. कांग्रेस के साथ-साथ आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने भी मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममिता हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि मंत्री दिव्य शंकर मिश्र को हटाने की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन और तेज किया जायेगा.
प्रमुख विपक्षी दल भाजपा पहले दिन से ही नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजद सरकार पर क्रूर ममता हत्याकांड को लेकर लगातार हमला कर रही है. सबसे पहले ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रदीप्त नायक ने एक ट्वीट कर राज्य मंत्री (गृह) दिब्य शंकर मिश्र और मुख्य आरोपी गोबिंद साहू के बीच मधुर संबंधों का आरोप लगाया था. बाद में कलाहांडी में भाजपा की एक तथ्यान्वेषी टीम मौके पर गई. यहां तक कि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता तेजस्वी सूर्या (सांसद), एस वनीता ने भी ओडिशा कैबिनेट से राज्य मंत्री (गृह) को हटाने की मांग की है. शनिवार को भगवा पार्टी ने राजधानी की सड़कों पर विरोध किया तथा भाजपा महिला मोर्चा ने भुवनेश्वर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने पार्टी कार्यालय से नवीन निवास तक ओडिशा में ‘मृत’ कानून और व्यवस्था का अंतिम संस्कार जुलूस निकाला.
इसके बाद आज पार्टी अध्यक्ष समीर मोहंती ने भी मोर्चा संभाल लिया. आज मोहंती ने मुख्यमंत्री पटनायक और उनकी सरकार पर तीखा हमला बोला. प्रेस को संबोधित करते हुए मोहंती ने घोषणा की कि भाजपा मंत्री दिव्य शंकर मिश्र को हटाने की मांग को लेकर अपने चल रहे आंदोलन को तेज करेगी.
मोहंती ने कहा कि राज्य के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को लोगों को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी या संबंधित मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी.
मोहंती ने ने डब्ल्यूओडीसी फंड से एक निजी संस्थान को अनुदान स्वीकृत करने पर भी सरकार से जवाब मांगा है.