भुवनेश्वर. यहां के बिंदुसागर तालाब में रविवार को करीब 20 साल के एक युवक का शव बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात युवक ने बिंदुसागर में छलांग लगा दी थी. लिंगराज थाने की पुलिस ने दमकल कर्मियों के साथ कल रात तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन असफल रहे. मृतक की पहचान शहर के सामंतरापुर क्षेत्र की रहने वाली सहरी ज्योति प्रकाश के रूप में हुई है. सूत्रों ने बताया कि वह बी.टेक का छात्र था. बताया गया है कि यह कदम उठाने से पहले उसने शनिवार को सोशल मीडिया का एक भावनात्मक पोस्ट साझा किया था.
कल रात होने के कारण तलाशी अभियान को रोक दिया गया था. आज सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू किया गया और युवक का शव बरामद कर लिया गया. पुलिस को लग रहा है कि यह आत्महत्या का मामला है और तदनुसार लिंगराज थाने में मामला दर्ज किया गया है.