बालेश्वर. जिले के जलेश्वर थाने की पुलिस और आबकारी दस्ते ने संयुक्त रूप से बस्ता थाना अंतर्गत विद्याधरपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्राउन शुगर जब्त की है. साथ ही दो ब्राउन शुगर माफियाओं को हिरासत में लिया है. साथ ही खबर है कि पुलिस की गाड़ी के शीशे को तोड़कर एक ब्राउन शुगर तस्कर को उसके परिवार के लोगों ने छुड़ाकर ले गये. कुछ समय के लिए पुलिस एवं गांव के लोगों के बीच हाथापाई जैसी घटना देखने को मिली थी. जलेश्वर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव के शेख कफरूद्दीन की पत्नी नूरजहां बीबी बालेश्वर जिले के बस्ता थाना क्षेत्र के विद्याधरपुर गांव के शेख सलाहुद्दीन के घर आई थी. उसके अपने साथ ब्राउन शुगर लाने की खबर मिलने के बाद जलेश्वर पुलिस, जलेश्वर आबकारी और बस्ता आबकारी ने आज सुबह सलाहुद्दीन के दो बेटों के घर पर छापा मारा.
इस छापेमारी के दौरान नूरजहां बीवी के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर सहित नकद तीन लाख रुपये जब्त किया गया. साथ-साथ एक महिला समेत दो पुरुष को हिरासत में लिया गया. इस घटना के दौरान घटनास्थल पर पुलिस, आबकारी विभाग के साथ परिवार के लोगों की कुछ समय के लिए झड़प हुई, जिसमें परिवार की तरफ से पुलिस गाड़ी के कांच को तोड़ कर शेख सलाहुद्दीन के बेटे को छुड़ाकर घटनास्थल से फरार कर दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.