Home / Odisha / कटक मारवाड़ी समाज नगरनिगम चुनाव में उतारेगा प्रत्याशी, 23 अक्टूबर को मंथन बैठक
cms logo कटक मारवाड़ी समाज का चुनावी पारा चढ़ा, विशाल जागरूकता जनसभा कल

कटक मारवाड़ी समाज नगरनिगम चुनाव में उतारेगा प्रत्याशी, 23 अक्टूबर को मंथन बैठक

कटक. आगमी कटक नगर निगम के चुनाव में कटक मारवाड़ी समाज अपने समाज से प्रत्याशियों को मैदान में उतारने का मन बना रहा है. इसे लेकर मंथन के लिए आगामी 23 अक्टूबर 2021 शनिवार शाम 7:00 बजे से स्थानीय मारवाड़ी हिंदी विद्यालय प्रांगण में एक बैठक होगी.

कटक मारवाड़ी समाज ने कहा है कि जो कोई भी मारवाड़ी भाई-बहन इस चुनाव में कैंडिडेट के रूप में अपना भाग्य आजमाना चाहते हैं, उनको प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है. अतः आप सभी से सविनय निवेदन है कि अपनी अपनी संस्था से कम से कम पांच-पांच पदाधिकारी इस बैठक में भाग लें एवं अपने-अपने मत प्रदान करें. कटक मारवाड़ी समाज का उद्देश्य है कि आगामी चुनाव में कटक नगर निगम में मारवाड़ी समाज के कम से कम चार या पांच व्यक्ति समाज का प्रतिनिधित्व करें.

कटक शहर में कार्यरत किसी भी मारवाड़ी संस्था का प्रतिनिधि इस चुनाव में खड़ा होने का मानस बनाएगा, तो हमारी तरफ से उसे सफलता प्रदान कराने में पूरी कोशिश एवं ताकत लगाई जाएगी. इसलिए निवेदन किया गया है कि उपरोक्त बैठक में पूरी तैयारी के साथ अवश्य आएं एवं मारवाड़ी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्व कटक नगर निगम में ज्यादा से ज्यादा हो, उसके लिए अपने-अपने मत प्रदान करें.

Share this news

About desk

Check Also

2025 दिसंबर तक संबलपुर को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य – धर्मेंद्र प्रधान

सुशासन दिवस के अवसर पर संबलपुर में टीबी पीड़ितों को पोषण किट वितरित किए केंद्रीय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *