Home / Odisha / ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से

ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से

  • पुलिस महानिदेशक ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

भुवनेश्वर – ओडिशा विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुधवार से प्रारंभ हो रहा है । इससे पहले मंगलवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक बीके शर्मा ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ-साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की । शर्मा ने बताया कि विधानसभा सत्र के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि विधानसभा की सुरक्षा में तीस प्लाटुन सुरक्षा बल तैनात रहेंगे । तीन नियंत्रण कक्ष स्थापित किये गये हैं । विधानसभा की छत के ऊपर से भी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की जाएगी । सुरक्षा व्यवस्था में 90 पुलिस अधिकारी, दो स्पेशल टेक्निकल यूनिट, स्ट्राइकिंग फोर्स के जवान भी रहेंगे । उन्होंने बताया कि  विधानसभा से लगे महात्मा गांधी मार्ग को सीसीटीवी के जरिये निगरानी रखी जाएगी। लोवर पीएमजी पर आंदोलन करने वाले आंदोलनकारियों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी ।

Share this news

About desk

Check Also

उत्कर्ष ओडिशा में 5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य

मुख्यमंत्री मोहन माझी ने 34 देशों के राजदूतों से की मुलाकात ओडिशा के औद्योगिक अवसरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *