-
पुरुषों को भरना पड़ेगा जुर्माना
-
भुवनेश्वर और कटक में महिलाओं की सुरक्षित यात्रा के लिए कठोर होगा कानून
-
सुरक्षा को लेकर जारी होगा टोलफ्री नंबर
भुवनेश्व. अगर आप बस में महिलाओं की सीट पर बैठते हैं, तो सजग हो जाइए. अब बसों में महिलाओं की सीट पर बैठना महंगा पड़ेगा. अगर महिला सीट पर बैठे पाए गये तो आपको जुर्माना भरना पड़ेगा. यह निर्णय आज एक उच्चस्तरीय बैठक में लिया गया है. बताया जाता है कि आज कमिश्नरेट पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तथा पांच स्थानीय बस मालिक एसोसिएशन के प्रतिनिधियों और एसपीओ की बैठक भुवनेश्वर स्थित पुलिस भवन में हुई. इस दौरान महिलाओं की सुरक्षित यात्रा को लेकर चर्चा हुई तथा यह निर्णय लिया गया. इसके साथ-साथ किसी भी अप्रिय घटना के दौरान या महिला यात्रियों की सुरक्षा के संबंध में शिकायत दर्ज कराने के लिए एक टोलफ्री नंबर बसों के अंदर और बाहर लिखा जायेगा. इसके अलावा कैपिटल रीजन अर्बन ट्रांस्पोर्ट की महिला अधिकारियों के व्हाट्सअप को महिला विशेष पुलिस अधिकारियों के व्हाट्सअप ग्रुप से जोड़ा जायेगा, ताकि किसी महिला यात्री की शिकायत के मामले में परिवहन प्राधिकार और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जा सके. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज की महिलाएं भी कामकाजी हो गयी है. इस कारण महिलाओं और लड़कियों को देररात तक कार्यालय से घर आना होता है. इनकी आत्मनिर्भता को ध्यान में रखकर सुरक्षित यातायात सुविधा मुहैया करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.