कटक. अग्रवंशी द्वारा सात अक्टूबर को पिछले 3 साल की तरह इस साल भी युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जायेगा. इस वर्ष कोविद के कारण अग्रसेन जयंती कार्यक्रम के साथ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है.
यह कार्यक्रम स्थानीय श्यामबाबा मंदिर परिसर में आयोजित किया जायेगा. इसमें सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक विशाल रक्तदान शिविर रहेगा एवं सुबह 11 बजे ध्वजा रोहन के साथ युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी कि महाआरती का कार्यक्रम है. इसे लेकर लोगों से अपील की गयी है कि कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी का आशीर्वाद प्राप्त करें एवं बहुसंख्या में रक्तदान कर युगपुरुष महाराजा अग्रसेन जी कि समाजवाद, सेवाभाव एवं परोपकार कि परंपरा को आगे बढ़ाएं.
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …