Home / Odisha / बौध में बिजली की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

बौध में बिजली की चपेट में आने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

बौध. जिले के हरभंगा थाना क्षेत्र के कनकला गांव में सोमवार की रात अपने घर में बिजली के तार के संपर्क में आने से पांच वर्षीय बालक की करंट लगने से मौत हो गयी.

बताया जा रहा है कि मृतक की पहचान गांव के अरुण बेहरा के पुत्र रजत बेहरा के रूप में हुई है. बीती रात वह अपने परिवार के साथ अपने घर की छत पर गया था. कुछ देर बाद वह मोबाइल लेने नीचे आया.

इस दौरान वह घर में एक फ्रिज से के पास बिजली के तार के संपर्क में आ गया. गंभीर हालत में उसे पुरानाकटक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …