भुवनेश्वर. राजधानी स्थित जनपथ रोड, शहीदनगर में रमादेवी कालेज के सामने देश की विश्वसनीय सफारी ब्राण्डेड ट्रेवेल्स बैग कंपनी ने पहली बार भुवनेश्वर में अपना शोरुम खोला. सफारी कंपनी के आंचलिक प्रबंधक अनिन्द्या मजूमदार, शोरुम के शाखा प्रबंधक अनिर्वाण चट्टोपध्याय तथा सहायक प्रबंधक मलज दास ने फीता काटकर नये शोरुम का उद्घाटन किया. अनिन्द्या मजूमदार ने बताया कि न्यू सफारी इबीओ के माध्यम से सफारी कंपनी अपने ग्राहकों के पास सीधे पहुंचना चाहती है, क्योंकि सफारी का पहले से ही फ्रेचाइजी आऊटलेट राजमहल, भुवनेश्वर तथा ओडिशा के बालेश्वर में हैं. सफारी कंपनी अपने खुद के इस पहले शोरुम के माध्यम से अपने ग्राहकों के समीप जाना चाहती है, क्योंकि लगभग दो सालों के कोरोना संक्रमण के उपरांत कंपनी भुवनेश्वर के अपने ग्राहकों को दुर्गापूजा आफर के रुप में 65 फीसदी तक रियात पर सफारी ब्राण्ड के नवीनतम बैगों को बेचना चाहती है.
अनिर्वाण चट्टोपध्याय ने बताया कि कंपनी से जो भी ग्राहक सफारी बैग आदि खरीदेंगे उसकी गारंटी कुल 5 साल की होगी, जिसके तहत सफारी के गारंटी कार्ड तथा बैग आदि के ऊपर लगे टैग को दिखाकर ग्राहक उसका लाभ उठा सकते हैं. आंचलिक प्रबंधक मजूमदार ने बताया कि भुवनेश्वर भारत का सबसे पसंदीदा रहने लायक शहर घोषित हो चुका है, जिसके चलते सफारी ट्रैवेल्स बैग कंपनी ने यह न्यू सफारी इबीओ आज खोला. मलज दास ने कहा कि शोरुम में आनेवाले प्रत्येक ग्राहक को मास्क पहनना अनिवार्य है. कोविद नियमों का पालन सबको करना होगा.