संबलपुर। चित्रगुप्त भवन में हुए विशेष कार्यक्रम में हिन्दी पाक्षिक अखबार संबलपुर एक्सप्रेस का 15 वां स्थापना दिवस मनाया गया। अखबार के संपादक चंद्रचूड़ सिंह की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पल्लीश्री कथा के संपादक हरिशंकर मिश्र मुख्य अतिथि एवं विपिन मिश्र मुख्यवक्ता के तौरपर शामिल हुए। ज्वलंत पत्रिका के संपादक अश्विनी पटनायक कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि थे। कार्यक्रम में पत्रकार बिरेन्द्र पाणिग्राही, सबिता मिश्र, आशूतोष देहूरी एवं मानगोविंद प्रधान समेत शहर के अनेकों लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में आशूतोष देहूरी ने उपस्थित लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर
मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …