-
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय का संदेश लेकर निकली महिला पर्यटकों की टीम पहुंची भुवनेश्वर
-
भारत पर्यटन विभाग के भुवनेश्वर कार्यालय ने किया भव्य स्वागत
-
दो हजार किलोमीटर की 25 दिवसीय यात्रा पर निकली है 10 महिलाओं की टोली
अशोक पाण्डेय, भुवनेश्वर
कोरोना महामारी के कारण शिथिल पड़े पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ-साथ महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में तथा अपने अभियानः देखो अपना देश तथा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के पर्यटन विभाग ने 10 महिलाओं की एक टोली को भ्रमण पर रवाना किया है. यह टोली देश के विभिन्न जिलों का दौरा करके भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के संदेश, भारत में महिला-पर्यटक सुरक्षित हैं, को फैला रही हैं. इस संदेश के साथ भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से गत 18 सितंबर से कुल 10 महिला पर्यटक महिलाओं की टीम कार से अपनी 25 दिवसीय तेजस्विनी ज्योतिमय यात्रा पर निकली तथा लगभग 10 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी कर एक अक्टूबर को सायंकाल भुवनेश्वर पधारीं. राजधानी पहुंचने पर होटल स्वस्ति, जनपथ में उनका भव्य स्वागत किया गया. भारत पर्यटन, भुवनेश्वर की सहायक निदेशिका रश्मि सोनिया तिर्की ने उन्हें ओडिशा के स्वागत-सत्कार परम्परा के तहत भव्य स्वागत किया. अपने आव-भगत से प्रसन्न महिला पर्यटकों ने बताया कि ओडिशा की कला, संस्कृति तथा पर्यटनस्थल काफी अच्छे तथा दर्शनीय हैं. यहां के पर्यटन स्थलों की साफ-सफाई भी उत्कृष्ट है. उन्होंने बताया कि उनका लक्ष्य ओडिशा के बालेश्वर, भद्रक, जाजपुर, कटक, भुवनेश्वर, पुरी, चिलिका तथा ब्रह्मपुर आदि पर्यटन स्थलों की कुल लगभग 2000 किलोमीटर की यात्रा वे तय करेंगी. रश्मि सोनिया तिर्की ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि भारत सरकार का पर्यटन मंत्रालय अपने अभियानः देखो अपना देश तथा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पूरे भारत के जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना चाहता है कि भारत में महिला-पर्यटक सुरक्षित हैं. यहां पर महिला सशक्तिकारण है तथा यहां के ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों की यात्रा करने में महिलाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि 18 सितंबर से आरंभ यह महिलाओं की कार-यात्रा 13 अक्टूबर तक चलेगी. इनका लक्ष्य इस यात्रा के माध्यम से भारत के कुल 24 ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों की यात्रा करना है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

