-
अगले शैक्षणिक सत्र से होगी पढ़ाई
भुवनेश्वर. ओडिशा में सड़क हादसे में कमी लाने के लिए प्रदेश सरकार ने कई फैसला लिया है. इसके तहत सड़क हादसे को एक विषय के तौर पर पढ़ाई का हिस्सा बनाया जाएगा. कक्षा दसवीं में यह एक विषय के रूप में जुड़ेगा तथा अगले शैक्षणिक सत्र से इसे बच्चों को पढ़ाया जाएगा. यह जानकारी राज्य परिवहन मंत्री पद्मनाथ बेहरा ने देते हुए बताया कि स्कूल और जन शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम की रूपरेखा तैयार करेगा. सड़क सुरक्षा को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाए जाने को लेकर निर्णय राजधानी में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान लिया गया. राज्य में सड़क हादसों पर नियंत्रण पाने के लिए और इस मौजूदा स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. इधर, परिवहन आयुक्त संजीव पंडा ने बताया कि जन शिक्षा विभाग के कंधों इस विषय पर पाठ्यक्रम तैयार करने की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने बताया कि हमारा सिर्फ उद्देश्य राज्य में सड़क हादसों में कमी लाना है. इसके अलावा सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य मापदंडों को भी अपनाया जाएगा, जिसमें सीसीटीवी कैमरा और इंटीग्रेटेड हाईवे मैनेजमेंट सिस्टम को भी लागू किया जाएगा. पंडा ने कहा कि राज्य में सड़क हादसे में नियंत्रण लाना बहुत जरूरी है. इसे देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है. उल्लेखनीय है कि राज्य परिवहन मंत्रालय ने पहले ही कह चुका है कि सड़क हादसों में कमी लाने के लिए नये परिवहन कानून को भी कड़ाई से लागू किया जायेगा. नये कानून के कारण राज्य में सड़क हादसों में कमी देखने को मिली है.
Check Also
भरतपुर मामले में गठित जांच आयोग की अवधि बढ़ी
न्यायिक आयोग को अब 31 जनवरी 2025 तक दिया गया समय भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने …