Home / Odisha / यूपीएमएस कटक शाखा के निःशुल्क कैंप में 640 लोगों को लगा कोरोना टीका

यूपीएमएस कटक शाखा के निःशुल्क कैंप में 640 लोगों को लगा कोरोना टीका

कटक. कटक नगर निगम और उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, कटक शाखा के संयुक्त तत्वावधान में तेलंगा बाजार रघुनाथजी मंदिर के पास स्थित सम्मेलन के कार्यालय परिसर में आयोजित प्रथम निःशुल्क कोविद टीकाकरण कैम्प में 640 लोगों को टीका प्रदान किया गया.

इस कार्यक्रम का उद्धाटन राज्यसभा सांसद सुभाष सिंह एवं ओड़िया दैकिन के वरिष्ठ पत्रकार डा प्रभास आचार्य ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में कटक बारबाटी विधायक इंजिनियर डॉ मोहम्मद मुकिम, आल इंडिया इपीएफ पेंशनरर्स एसोसिएशन के महासचिव भाग्यधर ब्रह्म एवं युवा महिला उधोगपति सोफिया फिरदौस ने मुख्य अतिथि के रूप में अपना बहुमूल्य समय दिया.

इस दौरान डॉ प्रभास आचार्य ने कहा कि मारवाड़ी समुदाय के लोग हमेशा से ही परोपकार की भावना से समाजिक कार्य करते हैं और कई बार उन्हें ऐसे सेवा कार्य में जाने का एवं सम्बोधित करने का अवसर मिला है. वे खुद भी अपना ज्यादातर जीवन एवं समय समाज सेवा में ही लगाते आये हैं. उन्होंने इस कैंप को लगाने के लिए आयोजकों की सराहनी की. आगे भी इस तरह के कैम्प को जारी रखने का प्रयास करते रहने के लिए व्यक्तिगत रूप से अपनी मंगल शुभकामनाएं दी तथा अपेक्षित किसी भी तरह के सहयोग का भरोसा दिलाया.

सांसद सिंह ने सम्मेलन द्वारा किए जा रहे टीकाकरण कैम्प की एवं समाज हित में किये जा रहे कार्यों की बहुत प्रसंशा की और कहा इस कोविद महामारी के दौरान ऐसे निःशुल्क कोविद टीकाकरण कैम्प, प्रशासन, सरकार के लिए बहुत बड़ा सहयोग एवं लोगों को वैक्सीन मिलने में सहायक हैं.

विधायक मोहम्मद मुकिम ने कैम्प की समीक्षा की एवं व्यवस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वे हमेशा से सम्मेलन के कार्यक्रमों से जुड़े रहे हैं और वादा किया कि आगे भी किसी भी तरह के जनहित कार्यों में उनका पूर्ण योगदान एवं सहयोग रहेगा.

टीम यूपीएमएस कटक शाखा के अध्यक्ष सुरेश कमानी की अध्यक्षता में आयोजित इस टीकाकरण अभियान कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष सूर्यकांत सांगानेरिया,  महासचिव दिनेश जोशी, कोषाध्यक्ष रमेश चौधरी, उप सभापति पवन तायल, उप सभापति सुभाष केड़िया, कार्यकारी सचिव विजय अग्रवाल, सलाहकार सत्यनारायण भरालेवाला, रमेश बंसल, काशी नाथ बथवाल, संगठन सचिव जोगिंदर अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, जनसम्पर्क अधिकारी निर्मल पूर्वा, राजकुमार सुल्तानिया, कमल अग्रवाल, रविशंकर शर्मा, नवीन पूगलिया, नंदगांव गोशाला के सभापति कमल सिकरिया, सचिव पदम भावसिंका, मारवाड़ी युवा मंच एवं मारवाड़ी युवा मंच कटक विकास शाखा के बजरंग चिमनका, प्रकाश अग्रवाल छोटुभाई एवं उनके कर्मठ कार्यकर्ता, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्य, सैल्युट तिरंगा के अध्यक्ष शैलेश कुमार वर्मा, विप्र फांउडेशन के जयराम जोशी, प्रदीप शर्मा एवं राज्य मिडिया प्रभारी मनोज शर्मा, श्री श्याम बाबा मंदिर के पवन चौधरी, राजकुमार कमानी, टैक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान मल सिघीं, सचिव राजेश अग्रवाल, योगेश सिंघी, युवा अध्यक्ष सचिन उदयपुरिया, एक्स कॉर्पोरेटर काशी मल्लिक, प्रकाश अग्रवाल, मनीष मोदी, राकेश चौधरी, ज्योतिष पीठ एवं द्वारिका सारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वरुपानंद सरस्वती महाराज के शिष्य एवं प्रतिनिधि विमल जोशी मोहन, उपाध्याय गोविन्द उपाध्याय सोनू कमानी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

इस अवसर पर रेलवे अधिकारी प्रकाश राय, सामाजसेवी निराकार दास (हटिया नाना), बंदना दास, शैलेश कानोड़िया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, हाकिम भाई, रानू, संतोष, आदि ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम सफल बनाया.

सम्मेलन के अध्यक्ष सुरेश कमानी ने कहा कि अगर नगर निगम का सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो सम्मेलन कटक में अपने कार्यालय समेत शहर के विभिन्न स्थानों पर हमारे प्रधानमंत्री द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत अभियान एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कोविद-19 से सम्पूर्ण भारत सहित, सुरक्षित ओडिशा मुहिम में शामिल होकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने की कोशिश करेंगे.

सम्मेलन के महासचिव दिनेश जोशी ने बताया प्रशासन एवं कटक नगर निगम के सहयोग से इस तरह के आयोजन द्वारा कटक के कम से कम 5 हजार भाई बहनों को निःशुल्क कोविद वैक्सीन लगाने का लक्ष्य सम्मेलन ने रखा है.

Share this news

About desk

Check Also

IAT NEWS INDO ASIAN TIMES ओडिशा की खबर, भुवनेश्वर की खबर, कटक की खबर, आज की ताजा खबर, भारत की ताजा खबर, ब्रेकिंग न्यूज, इंडिया की ताजा खबर

ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी  भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *