भुवनेश्वर. ज्वैलरी के क्षेत्र में अपनी पहचान कायम कर चुका हिन्दुस्तान ज्वैलर्स ने अपने 26 ग्राहकों को उपहार स्वरूप स्वर्ण मुद्राएं प्रदान की. ग्राहकों के बीच खुशियां बांटने के लिए
कंपनी ने स्वर्ण मुद्रा उपहार योजना शुरू की है. इसके तहत वह ग्राहकों को लगभग चार हजार रुपये के मूल्य की एक-एक स्वर्ण मुद्राएं उपहार स्वरूप प्रदान कर रही है. यह योजना ग्राहकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यह जानकारी कंपनी की ओर से निदेशक बसंत लाल वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यह मुद्राएं कटक-पुरी रोड स्थित कंपनी के शोरुम में यह मुद्राएं ग्राहकों को प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि ग्राहकों की खुशी और संतुष्टि ही कंपनी की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान ज्वैलर्स के झारपड़ा में कटक-पुरी रोड, बापूजीनगर और ढेंकानाल स्थित शोरूमों में इस योजना का लाभ ग्राहक उठा सकते हैं.

Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
